Explore

Search

July 2, 2025 11:18 am

कु. नंदनी साहू, 92% लाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया

शासकीय हाईस्कूल पुलगांव में अध्ययनरत् कु. नंदनी साहू, कक्षा 10वी द्वारा वर्ष 2025 की हाईस्कूल सटिर्फिकेट परीक्षा में 92:37 प्रतिशत प्राप्त कर स्कूल में प्रथम स्थान प्राप्त कर शासकीय हाईस्कूल पुलगांव को गौरवांवित किया है। स्कूल प्राचार्या, शॉजी एन्थोनी द्वारा एवं पूर्व माध्यमिक शाला पुलगांव के प्रधान पाठक श्री मयंक चंद्राकर तथा शाला विकास समिति के अध्यक्ष श्री राहूल पंडित द्वारा एवं शाला परिवार से संदीप कुमार देवागन, श्रीमती शकुन्तला कुरे, श्रीमती तिग्गा, श्रीमती भावना, गजेन्द्र देवागन रामचंन्द्र भाण्डेकर ने कु. नदंनी साहू को हार्दिक बधाई देते हेतु उनके मंगल भविष्य की कामना करते है ।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?