पटना। अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा (नई दिल्ली) की राष्ट्रीय कार्यसमिति की बैठक एवं आमसभा का भव्य आयोजन बिहार की राजधानी पटना में किया जा रहा है। जिसमें प्रदेशभर से साहू समाज के वरिष्ठ नेता शामिल हुए। इसी क्रम में भाजपा महिला मोर्चा प्रदेश कार्यसमिति सदस्य श्रीमती स्वाति साहू ने भी इस भव्य आयोजन में सक्रिय भागीदारी निभाई। बैठक की अध्यक्षता महाराष्ट्र सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री एवं महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय श्री जयदत्त क्षीरसागर जी ने की। श्रीमती साहू ने मंच पर पुष्पगुच्छ एवं स्मृति चिन्ह भेंट कर स्नेहपूर्वक उनका स्वागत एवं अभिनंदन किया।
श्रीमती साहू ने कहा कि अखिल भारतीय तैलिक साहू महासभा केवल एक संगठन नहीं, बल्कि सामाजिक समरसता, सांस्कृतिक गौरव और सामूहिक प्रगति का सशक्त मंच है। आज जब युवा पीढ़ी अपनी पहचान और भूमिका को लेकर सजग हो रही है, ऐसे में इस संगठन से जुड़कर हम सामाजिक जागरूकता और सशक्तिकरण की दिशा में मील के पत्थर रख सकते हैं। बैठक में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिनिधियों द्वारा सामाजिक समावेशिता, संगठन की रणनीतियाँ और राजनीतिक सहभागिता जैसे विषयों पर विचार-विमर्श हुआ। कार्यक्रम का समापन एकता, समानता और प्रगति के संकल्प के साथ हुआ, जो समाज के लिए संवाद और दिशा दोनों का संकेत बना।
इस अवसर पर छत्तीसगढ प्रदेश साहू संघ के प्रदेश अध्यक्ष टहल सिंह साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ एवं कसडोल विधायक संदीप साहू, राष्ट्रीय अध्यक्ष अधिकारी कर्मचारी प्रकोष्ठ एवं डीन डॉ. नारायण साहू,पूर्व विधायक धनेंद्र साहू, पूर्व विधायक प्रीतम साहू, पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला प्रकोष्ठ ममता साहू, रामगोपाल साहू, प्रदेश कार्यकारी संयोजक विष्णु राम साहू, युवा प्रकोष्ठ संयोजक पवन साहू, सहसंयोजक देवेंद्र कुमार साहू, स्वाति साहू प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
