दुर्ग- एनसीसी कैंप के दौरान एक छात्रा से अश्लील हरकत करने वाले एनसीसी अधिकारी निलेश तिवारी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। घटना 9 जून को बोरई स्थित कैंप की है, जहां अधिकारी ने छात्रा को ग्राउंड में बुलाकर अभद्रता की और विरोध करने पर उसे धमकाया।
पीड़िता ने शिकायत जीसीआई मैडम व सीओ से की, जिसके बाद आरोपी को कैंप से हटाया गया। 11 जून को उसने फोन पर भी धमकी और गाली-गलौज की। पुलगांव थाना पुलिस ने IPC की धारा 296, 74, 79 के तहत मामला दर्ज कर उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया।
