राजधानी रायपुर में अब बिना हेलमेट पेट्रोल लेना मुश्किल हो जाएगा। सड़क सुरक्षा को लेकर रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने बड़ा कदम उठाया है। एसोसिएशन ने घोषणा की है कि 1 सितंबर से हेलमेट न पहनने वाले दोपहिया चालकों को पेट्रोल नहीं दिया जाएगा।
क्या होगा नया नियम?
- 1 सितंबर से पेट्रोल पंपों पर बिना हेलमेट पहुंचे ग्राहकों को ईंधन नहीं मिलेगा।
- इस फैसले के तहत पंपों पर “नो हेलमेट, नो पेट्रोल” संबंधी बोर्ड और पोस्टर लगाए जाएंगे।
- शुरुआती तौर पर यह नियम सिर्फ रायपुर जिले में लागू होगा, लेकिन प्रशासन का कहना है कि आने वाले समय में इसे पूरे प्रदेश में लागू किया जा सकता है।
क्यों उठाया गया यह कदम?
रायपुर पेट्रोल पंप एसोसिएशन के अध्यक्ष अखिल धगट का कहना है कि हाल के दिनों में हुई सड़क दुर्घटनाओं में ज़्यादातर मौतें या गंभीर चोटें हेलमेट न पहनने की वजह से हुई हैं। लोगों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
प्रशासन और सरकार का समर्थन
एसोसिएशन ने इस पहल को लेकर उप मुख्यमंत्री और कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा है। वहीं, स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने इस निर्णय का स्वागत करते हुए कहा कि “यह कदम जनहित में है और निश्चित रूप से सड़क सुरक्षा के लिए कारगर साबित होगा। सरकार चाहती है कि इसे धीरे-धीरे पूरे प्रदेश में लागू किया जाए।”
जनता से अपील
प्रशासन और पेट्रोल पंप संचालकों ने नागरिकों से अपील की है कि हेलमेट पहनना केवल कानून का पालन ही नहीं, बल्कि जीवन की सुरक्षा के लिए ज़रूरी है। उनका कहना है कि यदि लोग स्वयं जागरूक होंगे तो दुर्घटनाओं से बचाव संभव है।
