खैरागढ़। गुरु बालकदास समिति खैरागढ़-छुईखदान-गंडई के तत्वाधान में आगामी 21 सितंबर को गुरु बालकदास जयंती एवं पंथी पार्टी सम्मान समारोह का आयोजन होगा। इसी कड़ी में 07 सितंबर को खैरागढ़ विश्राम गृह में समिति की बैठक कर पोस्टर का विमोचन किया गया।
समिति अध्यक्ष उमेश कोठले ने बताया कि कार्यक्रम का उद्देश्य गुरु बालकदास जी की जयंती मनाने के साथ-साथ पंथी पार्टी के कलाकारों को सम्मानित करना है। इस दौरान समाज की एकजुटता, सांस्कृतिक धरोहर संरक्षण और सेवा कार्यों को बढ़ावा देने पर विशेष जोर दिया जाएगा।
पोस्टर विमोचन कार्यक्रम में समिति पदाधिकारियों सहित बड़ी संख्या में सदस्य मौजूद रहे और समाज के सभी लोगों से समारोह को सफल बनाने की अपील की गई।






