खैरवार कला, तहसील पण्डरिया, जिला कबीरधाम में सात दिवसीय सतनाम सत्संग समागम का आयोजन 02 सितंबर से 08 सितंबर 2025 तक किया जा रहा है। यह सत्संग 2018 से लगातार प्रतिवर्ष आयोजित होता आ रहा है और इस वर्ष इसका 8वाँ वर्ष होगा।
इस सत्संग का मुख्य उद्देश्य बाबा गुरु घासीदास जी की उद्देशना पर आधारित ज्ञान, ध्यान व भक्ति के रहस्यों पर प्रकाश डालना है। संत समाज और श्रद्धालु जन इसमें शामिल होकर जीवन में शांति, सत्य और सद्भाव की दिशा में प्रेरणा प्राप्त करेंगे।
आयोजक मंडल ने बताया कि सत्संग के पांच प्रमुख उद्देश्य हैं—
- संतों की खोज करना।
- संतों को अवसर प्रदान करना।
- मानवीय भावों को जगाना।
- सत्य की ओर उन्मुख करना।
- समस्त संतों का सम्मान करना।
समागम के दौरान विभिन्न संत-महात्मा अपने प्रवचनों के माध्यम से समाज को आध्यात्मिक मार्गदर्शन देंगे।
आयोजक सतनाम सत्संग रावटी ग्राम, खैरवार कला (जिला कबीरधाम, छत्तीसगढ़) ने सभी संत समाज और श्रद्धालुओं से सादर निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर इस पावन आयोजन को सफल बनाएं।
अधिक जानकारी हेतु संपर्क करें – 7828237329
