आज भिलाई सेक्टर 4 में हिन्दू रक्षा मंच सर्व समाज, जिला दुर्ग के तत्वावधान में बैठक आयोजित की गई जिसमे सभी सामाजिक संगठनों के समाज प्रमुख, धार्मिक प्रमुख, प्रबुद्ध वर्ग ने बांग्लादेश में हिंदुओं एवं अन्य सभी अल्पसंख्यको पर इस्लामिक कट्टरपंथियों द्वारा हत्या,लूट,आगजनी तथा महिलाओं पर हो रहे अत्याचार व स्वामी चिन्मय प्रभु के गिरफ्तारी पर अत्यंत चिंता व्यक्त की।इस हिंसा के विषय को लेकर हिन्दू रक्षा मंच, सर्व समाज, जिला दुर्ग द्वारा दिनांक 3 दिसम्बर को दोपहर 2 बजे राजेन्द्र पार्क चौक दुर्ग में आक्रोश रैली एवं धरना प्रदर्शन रखा गया है।जिसमे सर्व समाज को अधिक से अधिक संख्या में आने की अपील की गई है।
CHHATTISGARH
आबकारी अधिकारी एवं सिपाही की अवैध वसूली से परेशान है आम जन मानस
धमधा- नगर में संचालित एक ढाबे पर आबकारी विभाग द्वारा बीते 8 नवंबर को दबिस देकर छापा मार कार्यवाही किया गया
वही विभाग के कर्मचारी द्वारा जानकारी दी गई कि ढाबा संचालक के ऊपर 36 (सी) व दो आम नागरिक ग्राहक के ऊपर 36(च) की कार्यवाही का हवाला देते हुए दो-दो हजार रुपये की अवैध उगाही इन दिनों आबकारी विभाग के कर्मचारी कर रहे है
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार सिरना भाठा जंगल मोतिमपुर रोड प्रतिक्षा बस स्टैंड सहित आसपास के ग्रामीण अंचल के सार्वजनिक स्थानों पर आबकारी विभाग के कर्मचारियों की अवैध वसूली खुले आम करते देखा जा सकता है
वही इस मामले पर एक आबकारी कर्मचारी द्वारा दूरभाष के नंबर 7000571877 में जानकारी दी गई कि कातूल बोर्ड के पास एक कांग्रेस नेता के मकान के सामने हमारे ऑफिस का संचालन होता है वहाँ आकर मिलिए आपको जानकारी उपलब्ध वही देने का हवाला देकर बात किया गया लेकिन आज धमधा नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है
इस अधिकारी कर्मचारी द्वारा धमधा के स्थानीय रेस्टोरेंट के पास पीड़ितों को बुलाकर दूरभाष नंबर 7000571877 से संपर्क कर दो-दो हजार रुपये ले लिया गया है ना ही उसका जुर्माना राशिद उनको दिया गया है जिसमे आमलोगों द्वारा आक्रोश व्यक्त करते हुए कहा कि धमधा सहित ग्रामीण अंचलों में लगातार अवैध शराब बिक्री का मामला सामने है
लेकिन विभाग के आला अधिकारी के निर्देश के बावजूद साल में एक-दो प्रकरण दर्ज किया जाते है वही अधिकारी की मिलीभगत से स्थानीय दुकान से शराब की परिवाहन लगातार कोचियों द्वारा किया जा रहा है बावजूद कार्यवाही न करना समझ से परे है स्थानीय आबकारी विभाग के अधिकारी कर्मचारियों को चाहिए कि क्षेत्र में चल रहे अवैध चखना सेंटरों में शराब पीने की अनुमति है और यदि कोई पर्दे के पीछे बैठ कर पी रहे है
वैसे आम लोगो के खिलाफ 36(च) व 36(सी) के नाम पर डरा धमका कर अवैध वसूली रकम वसूली कर अपना जेब गर्म कर रहे है ऐसे कर्मचारी अधिकारी के ऊपर धमधा युवा मंडल ने पुलिस अधीक्षक के पास एफआईआर दर्ज करने की मांग करेंगे।
Police कर्मी ही निकला धोखेबाज गौ तस्करों को सूचना देने वाला धोखेबाज आरक्षक गिरफ्तार
गौ माता Vs Police
Police कर्मी ही निकला धोखेबाज, आपको बता दे की छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार बनने के बाद लगातार कांग्रेस सरकार में गौ माता को कत्ल खाना ले जाने की बात हमेशा सामने आता था और इसी बीच कुछ गौ सेवकों ने कत्ल खाना ले जाने वाले लोगों के साथ मारपीट और उसके साथ-साथ हत्या का मामला भी दर्ज हुआ था जिसके कारण छत्तीसगढ़ में बीजेपी की सरकार पर लोग सवाल उठा रहे थे.
जैसे भाजपा की सरकार बनी गृह मंत्री और मुख्यमंत्री ने कड़ी कार्रवाई करने के लिए आदेश जारी किया और गौ माता को कत्ल खाने से बचाने के लिए पुलिस प्रशासन को भी कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत दी गई थी और अगर Police प्रशासन की टीम अगर ढिलाई करते है तो पुलिस अधिकारियों पर गाज गिरने की बात कहे गए थे इसको देखते हुए हर जिले में पुलिस प्रशासन के टीम गौ माता को कत्ल खाने ले जाने से बचाने के लिए हर प्रयास कर रहे है.
Police विभाग के ही आरक्षक पर धोखेबाजी सामने आया
इसी बीच बड़ी खबर आई है कि पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के विधानसभा क्षेत्र पाटन में गौ तस्करी के मामले में बड़ी कार्रवाई की गई है जहां Police विभाग के ही आरक्षक पर धोखेबाजी सामने आया हैं आपको बता दे की 10 सितंबर को मुखबरी की सूचना मिला कि यहां गौ माता को कत्ल खाना ले जाने के लिए ले गाड़ी पहुंचने वाला हैं जिसके बाद पुलिस ने सूचना पर पाटन जिले में फार्म हाउस पर दबिश दिए इसके बाद पुलिस के पहुंचने से पहले ही पाटन विधानसभा थाना के आरक्षक जो वहां पदस्थ है दिलेश्वर पठारे ने खुद गौ तस्करों को रेट मारने की सूचना पहले से ही दे डाला.
जानकारी यह मिला कि गौ तस्करों को आखिर कार पुलिस कार्रवाई की जानकारी कैसे मिला इसके बाद जानकारी मिला मुखबारी से कि थाने की स्टाफ ने ही जो गौ तस्कर था उन्हें सूचना दे दिया था उसके बाद पुलिस प्रशासन के टीम हरकत में आए और पता चला कि दिलेश्वर पठारे जो है वहीं इसमें शामिल है और उच्च अधिकारियों को इसके बारे में जानकारी दिया गया कि हमारे बीच में ही आरक्षक दिलेश्वर है जो पहले से ही गौ तस्करों को सूचना दे दिया था.
Police प्रशासन के टीम ने जांच कमेटी बनाए
जिसके बाद पुलिस प्रशासन के टीम ने जांच कमेटी बनाए जांच कमेटी बैठने के बाद जो फार्म हाउस में पकड़े गए मवेशी तस्कर जो मुख्य आरोपी था संजय गिरी गोस्वामी है उसी के फार्म हाउस में कई बेजुबानों को ट्रक में भर कर कत्ल खाना भेजा जा रहा था और जैसी ही जानकारी उच्च अधिकारियों को दी गई उसके बाद टीम बनाकर आरोपी संजय गिरी गोस्वामी और उनके साथ पाटन थाना में पदस्थ आरक्षक दिलेश्वर जिसकी भूमिका संदिग्ध पाया गया और वह इन गौ तस्करों को सुचना दिया करता था.
यह बात सामने आया और दोनों के बीच में बातचीत होते आ रहा था मामले में उच्च अधिकारियों ने एनालिसिस जांच कराई गई तब जो आरक्षक था उसकी करतूत सामने आया और इसके बाद उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आरक्षण दिलेश्वर पर मामला दर्ज किया गया और उसे न्यायिक रिमांड में लेकर जेल भेज दिया गया
आपको बता दे कि इस मामले में फरार जो मुख्य आरोपी सरगना है उसकी तलाश की जा रही है जैसे ही यह सवाल सोशल मिडिया के माध्यम से लोगों को पता चला उसके बाद लोग कई प्रकार के सवाल खड़े कर रहे हैं और मुख्यमंत्री , गृह मंत्री ने सख्त हिदायत के बाद उच्च अधिकारियों ने बीच में कोई भी ढिलाई ना हो उसके लिए प्रशासन कड़ी कार्रवाई करने के लिए तुरंत ही आरक्षक को जेल भेज दिया गया है और इसके साथ-साथ जो भी इसमें संलिप्त है.
उसकी भी जांच चल रही है और जल्द से जल्द उसको सामने लाया जाएगा और उस पर कार्रवाई किया जाएगा यहां तक उच्च अधिकारियों ने खुले तौर पर कहा है कि कोई भी किसी भी जिले में अगर कोई ऐसी पुलिस प्रशासन के टीम पाया जाता है तो उस पर भी उच्च कार्यवाही किया जाएगा और यह गौ माता को जो कत्ल खाना ले जा रहे हैं उसे बक्शा नहीं जाएगा चाहे कोई भी हो करवाई किया जाएगा और उसे जेल भेजा जाएगा.
CG: Congress की बाड़ी योजना बंद,विपक्ष के नेताओ ने भरी हुंकार
छत्तीसगढ़ में Bjp की सरकार है सीएम साय प्रदेश के मुखिया है इससे पिछली Congress की सरकार में भूपेश बघेल बतौर मुख्यमंत्री के पद पर थे उस दौरान Congress ने कई योजनाओं का संचालन कियजिसमें Congress सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी भी शामिल था लेकिन प्रदेश में Bjp की सरकार आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया.
Chhattisgarh
आख़िर बंद करने से क्याँ मिलेगा साफ़ तौर पर बदले की भावना देखा जा रहाँ हैं जिसके चलते इसका असर ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं एवं इसके हितग्राहियों को पड़ा गाँव के विकास के बारे में नहीं सोच रहें हैं गाँव का हालत क्याँ हों गयाँ हैं आप किसी भी गाँव में जाकर देख सकते हैं.
Congress गौठान (Bjp)
गौठानों में काम कर गोबर से लाखों रूपयों की आमदानी कमाने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियो के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है आए दिन एक्सीडेंट हों रहाँ हैं पूरे रोड भर में आवारा गाय बैठे रहते हैं घर का चिराग़ बुझ रहाँ हैं माता बहने विधवा हों रहें हैं आख़िरकार सरकार कोई विकल्प क्यों नहीं निकाल रहें हैं
Chhattisgarh में नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी, योजना Congress Government की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक था जिसके अंतर्गत आवारा पशुओं के लिए गौठान की व्यवस्था की गई थी
लेकिन जब से ये योजना बंद हो गई है और जान बूझकर बंद किया गया हैं साफ़ तोर पर कह सकते हैं कि बदले की भावना देखीं जा रहीं हैं.
इसकी वजह से आवारा पशुओं का सड़क पर एक बार फिर जमावड़ा होना शुरू हो गया है इसकी वजह से आए दिन मवेशी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं एक समय में रोको छेको के तहत इन्हीं मवेशी की उचित व्यवस्था होता था लेकिन आज के समय में किसान आवारा पशुओं के आवाजाही एवं फसल नुकसान को लेकर चिंतित हैं जो किसानों की बड़ी समस्या बना हुवा है.
ग्रामीण क्षेत्र
वहीं इस योजना के अंतर्गत गोबर से लाखों रूपयों की आमदानी कमाने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है आपको बता दें कि पूर्व cm भूपेश बघेल जी का आरएसएस के दिग्गज लोगों ने सम्मान किया था लेकिन बदले की भावना में Bjp पार्टी की सरकार पचा नहीं पा रहें हैं नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी, योजना बंद होने से जिला में विपक्ष के नेताओं ने योजनाओं को बंद करने से आवाज बुलंद कर दिया है.
Congressी नेताओं ने साफ कहना है कि Bjp गाय के नाम की सिर्फ राजनीति करती है जो महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर से लाखों रुपए की कमाई कर रहे थे उनको बंद करना सही नहीं है Bjp सरकार को इस योजनाओं को फिर से लागू करना चाहिए.
आपकों बता दे कि नरवा गरवा घुरवा बाडी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अच्छी खासी आमदनी हो जाती थी लेकिन जब से ये योजना बंद हो गई है तब से वहां की अधिकतर महिलाएं रोजगारविहीन हो गई है ऐसे में अब देखना ये होगा कि साय Government इसको लेकर कोई कदम उठाएगी या फिर ये सिर्फ मुद्दा बनकर ही रह जाएगा ये देखने वाली बात होगी
ऐसे ही खबरों के लिए पढ़ते रहे KCGNEWS और हमरे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब भी करे और इन्स्ताग्राम पर जरुर फॉलो करे जिससे हमरे सरे अपडेट मिल सके और आप आपके शहर के सरे न्यूज़ पढ़ पाए
आप आपनी राये कमेंट बॉक्स में जरुर रखे की आपको किसकी सर्कार पसंद है कांग्रेस या बीजेपी और देश में किसी सर्कार पसंद है.
हम डेली कोसिस करते है की आपको सबसे पहले खबर दे ताकि आप देश दुनिया से उप तो डेट रहे की कब कहा देश शहर में क्या क्या हो रहा है
B Ed. सहायक Teacher अपनी नौकरी ,भविष्य बचाने के लिए जगदलपुर विधायक किरण सिंह देव को ज्ञापन दिया
B Ed. Teacher
Chhattisgarh के Sarguja और बस्तर संभाग के सुदूर अंचलों में सेवा दे रहे करीब 3000 नवनियुक्त सहायक Teacher इस समय गंभीर चिंता में हैं.
डर सताने लगा हैं कि आने वाले टाईम भविष्य में उनके साथ क्याँ होगा राज्य के विभिन्न Government school में पदस्थ ये Teacher अपनी नौकरी को लेकर असमंजस में हैं, क्योंकि उनकी नियुक्ति को Chhattisgarh high court ने अमान्य घोषित कर दिया है.
Chhattisgarh
ये सभी Teacher B Ed. प्रशिक्षित हैं और 2023 में व्यापम की तरफ से आयोजित परीक्षा पास कर मेरिट के आधार पर Government सेवा में आए थे. इनकी नियुक्ति राज्यपाल द्वारा अनुमोदित Chhattisgarh राज्य भर्ती नियम 2019 के तहत हुई थी. लेकिन Court के फैसले के बाद इनकी नौकरी पर संकट खड़ा हो गया है.
MLA KIRAN SINGH DEO
मंगलवार को सैकड़ों की संख्या में Teacher जगदलपुर पहुंचे और अपनी नौकरी बचाने Chhattisgarh Government के MLA जगदलपुर Kiran Singh Deo को ज्ञापन सौंपा और सहायक Teacher ने बताया कि नौकरी जाने के खतरे के कारण मानसिक रूप से बहुत परेशान है तथा Chhattisgarh के CM विष्णु देव साय से गुहार लगाते हुए कहा कि उनकी नौकरी किसी भी तरह बचा लिया जाए.
अगर ऐसा रहाँ तो हमारे और हमारे परिवार का क्याँ होगा , हज़ारो की संख्या में Teacher ने अपनी बात रखें
अब देखना यह हैं कि आगे क्याँ होता हैं क्योंकि High Court ने अपना रास्ता सीधे तौर पर साफ़ तोर अपनी बात रख दिए हैं.