खैरागढ़। अखिल भारतीय उपभोक्ता उत्थान संगठन की खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला इकाई की प्रथम बैठक रविवार को विश्राम गृह खैरागढ़ में आयोजित हुई। बैठक में राष्ट्रीय महासचिव चितरंजन कुमार पर्वत, प्रदेश अध्यक्ष खुलेश वर्मा, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेश चौधरी एवं विधिक सलाहकार नरेंद्र सोनी उपस्थित रहे।
बैठक में उपभोक्ता अधिकार, वस्तुओं की शुद्धता, उचित मूल्य और समयावधि पर विशेष चर्चा हुई। वक्ताओं ने उपभोक्ता को जागरूक करने, धोखाधड़ी से बचने और कानूनी अधिकारों के उपयोग पर जोर दिया। जिला अध्यक्ष संजय वर्मा ने कार्यक्रम को सफल बनाने हेतु सभी अतिथियों एवं उपस्थित जनों का आभार जताया और कहा कि संगठन गली-कस्बों और स्कूलों में जाकर नुक्कड़ नाटक व सेमिनार के माध्यम से उपभोक्ताओं को जागरूक करेगा।
बैठक में प्रदीप अग्रवाल, जितेंद्र राव, चंद्रशेखर सोनी, किशोर सोनी, दिलीप शर्मा सहित बड़ी संख्या में संगठन पदाधिकारी, कार्यकर्ता एवं ग्रामीण मौजूद रहे।
