खैरागढ़। अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार सामाजिक न्याय संगठन की छत्तीसगढ़ स्टेट विंग का गठन हाल ही में दुर्ग स्थित एवलान होटल में सम्पन्न हुआ। कार्यक्रम में संगठन की राष्ट्रीय अध्यक्ष महिला विंग रानी राज लक्ष्मी तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही, जिन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंह के मार्गदर्शन में प्रदेश स्तरीय पदाधिकारियों को नियुक्ति पत्र व पहचान पत्र वितरित किए तथा पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
कार्यक्रम के दौरान जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले में मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी गई और गहरी संवेदना व्यक्त की गई। साथ ही संगठन की आगामी दिशा व कार्यप्रणाली को लेकर विस्तृत चर्चा की गई। रानी राज लक्ष्मी तिवारी ने संगठन को और अधिक सक्रिय, विस्तृत व प्रभावशाली बनाने पर जोर दिया और सामाजिक घटनाओं पर सजग दृष्टि बनाए रखने की सलाह दी।
इस अवसर पर छत्तीसगढ़ स्टेट विंग के नव नियुक्त अध्यक्ष गणेश चंद्र दुबे, प्रदेश महासचिव विकास शर्मा, वाइस प्रेसिडेंट पंचराम साहू, सचिव रितेश गोयल, अरविंद तिवारी, इन्वेस्टिगेशन ऑफिसर हेमंत गोयल, अशोक कुमार तथा दुर्ग जिले की नव निर्वाचित अध्यक्ष सीमा सिंह सहित अनेक पदाधिकारी उपस्थित रहे।
सभी सदस्यों ने संगठन की नीतियों और सामाजिक सरोकारों को जन-जन तक पहुंचाने की प्रतिबद्धता जताई और समाजहित में कार्य करने का संकल्प लिया।
