Explore

Search

August 30, 2025 12:26 pm

जिला KCG पुलिस की सप्ताहभर की कार्रवाई: अपराध पर करारी चोट, सुरक्षा में दिखाई सतर्कता

खैरागढ़ | 16 जून 2025 – जिला खैरागढ़-छुईखदान-गंडई (KCG) पुलिस टीम ने 9 जून से 15 जून 2025 तक के सप्ताह में जिलेभर में कानून व्यवस्था की मजबूती, अपराध नियंत्रण और जनहित से जुड़ी कई सशक्त कार्रवाइयों को अंजाम दिया। यह सप्ताह पुलिस की सक्रियता, सजगता और जनसेवा के लिए समर्पण का परिचायक रहा।

 अवैध शराब पर करारा प्रहार

जिलेभर में अवैध शराब के विरुद्ध सख्त मोर्चा खोलते हुए पुलिस ने:

  • 63 प्रकरण धारा 36(च)
  • 11 प्रकरण धारा 36(C)
  • 4 प्रकरण धारा 34(1)(ब)
  • 1 प्रकरण धारा 34(2)
    के तहत कुल 79 आरोपियों पर कार्रवाई करते हुए 9.6 बल्क लीटर व 10 लीटर देशी शराब जब्त की।

 संभावित अपराधियों पर कसी नकेल

प्रतिबंधात्मक कार्यवाही के तहत BNSS की धाराओं में:

  • धारा 170/126, 135(3) के अंतर्गत 7 प्रकरणों में 7 व्यक्तियों
  • धारा 126, 135(3) के तहत 8 प्रकरणों में 9 व्यक्तियों पर कार्रवाई की गई।

 धूम्रपान करने वालों पर चला कानून का डंडा

कोटपा अधिनियम के अंतर्गत सार्वजनिक स्थलों पर धूम्रपान करने वाले 51 व्यक्तियों पर कार्रवाई करते हुए ₹10,200 का अर्थदंड वसूला गया।

 ऑपरेशन ‘तलाश’ में बड़ी सफलता

गुमशुदा लोगों की खोज के लिए चलाए गए ‘ऑपरेशन तलाश’ में जिलेभर से 32 गुम इंसानों को सुरक्षित दस्तयाब किया गया, जिससे परिजनों को राहत की सांस मिली।

 ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन नहीं बर्दाश्त

वाहन चालकों की लापरवाही पर पुलिस ने MV एक्ट के तहत 154 मामलों में ₹54,300 का समन शुल्क वसूला। यह संदेश स्पष्ट है — नियम तोड़ोगे तो कार्रवाई होगी!

 स्कूल बसों की सख्त जांच, बच्चों की सुरक्षा सर्वोपरि

नवीन शिक्षा सत्र 2025-26 से पूर्व, 13 जून को राजा फतेह सिंह मैदान, खैरागढ़ में जिला पुलिस, स्वास्थ्य व परिवहन विभाग के संयुक्त प्रयास से 26 स्कूल बसों/वैनों का फिजिकल इंस्पेक्शन एवं चालकों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।

06 वाहन अनफिट पाए गए, जिन पर ₹14,500 का चालान किया गया।

 फायर सेफ्टी मॉकड्रिल: आपदा प्रबंधन की तैयारियों का प्रदर्शन

13 जून को पुलिस लाइन खैरागढ़ में जिला पुलिस द्वारा अग्निशमन दल, राजनांदगांव के सहयोग से फायर सेफ्टी मॉकड्रिल आयोजित की गई। इस अभ्यास का उद्देश्य था आगजनी जैसी आपात स्थितियों में त्वरित और प्रभावी कार्रवाई की पूर्व तैयारी।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?