Explore

Search

December 23, 2024 3:46 am

टीम के सदस्य
लेटेस्ट न्यूज़
सोना चांदी की कीमत

CG: Congress की बाड़ी योजना बंद,विपक्ष के नेताओ ने भरी हुंकार

Congress gaowthan

छत्तीसगढ़ में Bjp की सरकार है सीएम साय प्रदेश के मुखिया है इससे पिछली Congress की सरकार में भूपेश बघेल बतौर मुख्यमंत्री के पद पर थे उस दौरान Congress ने कई योजनाओं का संचालन कियजिसमें Congress सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं में नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी भी शामिल था लेकिन प्रदेश में Bjp की सरकार आने के बाद इस योजना को बंद कर दिया गया.

Chhattisgarh

आख़िर बंद करने से क्याँ मिलेगा साफ़ तौर पर बदले की भावना देखा जा रहाँ हैं जिसके चलते इसका असर ग्रामीण क्षेत्र के महिलाओं एवं इसके हितग्राहियों को पड़ा गाँव के विकास के बारे में नहीं सोच रहें हैं गाँव का हालत क्याँ हों गयाँ हैं आप किसी भी गाँव में जाकर देख सकते हैं.

Congress गौठान (Bjp)

गौठानों में काम कर गोबर से लाखों रूपयों की आमदानी कमाने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियो के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है आए दिन एक्सीडेंट हों रहाँ हैं पूरे रोड भर में आवारा गाय बैठे रहते हैं घर का चिराग़ बुझ रहाँ हैं माता बहने विधवा हों रहें हैं आख़िरकार सरकार कोई विकल्प क्यों नहीं निकाल रहें हैं

Chhattisgarh में नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी, योजना Congress Government की महत्वपूर्ण योजनाओं में से एक था जिसके अंतर्गत आवारा पशुओं के लिए गौठान की व्यवस्था की गई थी
लेकिन जब से ये योजना बंद हो गई है और जान बूझकर बंद किया गया हैं साफ़ तोर पर कह सकते हैं कि बदले की भावना देखीं जा रहीं हैं.

इसकी वजह से आवारा पशुओं का सड़क पर एक बार फिर जमावड़ा होना शुरू हो गया है इसकी वजह से आए दिन मवेशी सड़क दुर्घटनाओं का शिकार हो रहे हैं एक समय में रोको छेको के तहत इन्हीं मवेशी की उचित व्यवस्था होता था लेकिन आज के समय में किसान आवारा पशुओं के आवाजाही एवं फसल नुकसान को लेकर चिंतित हैं जो किसानों की बड़ी समस्या बना हुवा है.

ग्रामीण क्षेत्र

वहीं इस योजना के अंतर्गत गोबर से लाखों रूपयों की आमदानी कमाने वाले ग्रामीण क्षेत्रों के हितग्राहियों के सामने बड़ा संकट पैदा हो गया है आपको बता दें कि पूर्व cm भूपेश बघेल जी का आरएसएस के दिग्गज लोगों ने सम्मान किया था लेकिन बदले की भावना में Bjp पार्टी की सरकार पचा नहीं पा रहें हैं नरवा, गरवा, घुरवा, बाडी, योजना बंद होने से जिला में विपक्ष के नेताओं ने योजनाओं को बंद करने से आवाज बुलंद कर दिया है.

Congressी नेताओं ने साफ कहना है कि Bjp गाय के नाम की सिर्फ राजनीति करती है जो महिलाएं ग्रामीण क्षेत्रों में गोबर से लाखों रुपए की कमाई कर रहे थे उनको बंद करना सही नहीं है Bjp सरकार को इस योजनाओं को फिर से लागू करना चाहिए.

आपकों बता दे कि नरवा गरवा घुरवा बाडी योजना से ग्रामीण क्षेत्रों की महिलाओं को अच्छी खासी आमदनी हो जाती थी लेकिन जब से ये योजना बंद हो गई है तब से वहां की अधिकतर महिलाएं रोजगारविहीन हो गई है ऐसे में अब देखना ये होगा कि साय Government इसको लेकर कोई कदम उठाएगी या फिर ये सिर्फ मुद्दा बनकर ही रह जाएगा ये देखने वाली बात होगी

ऐसे ही खबरों के लिए पढ़ते रहे KCGNEWS और हमरे YOUTUBE चैनल को सब्सक्राइब भी करे और इन्स्ताग्राम पर जरुर फॉलो करे जिससे हमरे सरे अपडेट मिल सके और आप आपके शहर के सरे न्यूज़ पढ़ पाए

आप आपनी राये कमेंट बॉक्स में जरुर रखे की आपको किसकी सर्कार पसंद है कांग्रेस या बीजेपी और देश में किसी सर्कार पसंद है.

हम डेली कोसिस करते है की आपको सबसे पहले खबर दे ताकि आप देश दुनिया से उप तो डेट रहे की कब कहा देश शहर में क्या क्या हो रहा है

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
2
Default choosing

Did you like our plugin?