Explore

Search

December 24, 2025 6:34 pm

बांग्लादेश में हिन्दुओं के नरसंहार के विरोध में हिंदू युवा मंच ने पटेल चौक दुर्ग में फूंका मोहम्मद युनुस व बांग्लादेशी झंडे का पुतला

दुर्ग। बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों के खिलाफ लगातार सामने आ रही हिंसक घटनाओं, नरसंहार और दीपू चंद्र दास की जघन्य हत्या के विरोध में देशभर में आक्रोश व्याप्त है। इसी क्रम में हिंदू युवा मंच के नेतृत्व में दुर्ग के पटेल चौक में जोरदार एवं प्रचंड विरोध प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने बांग्लादेश के प्रमुख मोहम्मद युनुस एवं बांग्लादेश के राष्ट्रीय ध्वज का पुतला दहन कर अपना विरोध दर्ज कराया। हिन्दू युवा मंच के प्रमुख गोविंद राज नायडू ने बांग्लादेश में हिंदुओं पर हो रहे अत्याचारों को मानवाधिकारों का घोर उल्लंघन बताते हुए कड़ी निंदा की।
इस दौरान दीप जलाकर पुष्प चढ़ा कर बांग्लादेशी हिंदू नरसंहार में मारे गए सभी हिंदुओं को श्रद्धांजलि भी दी गई, “बांग्लादेश में हिंदुओं की हत्या बंद करो”, “दीपू चंद्र दास को न्याय दो” और “भारत सरकार हस्तक्षेप करे” जैसे नारे लगाए गए, जिससे पूरा क्षेत्र गूंज उठा। अंतरराष्ट्रीय हस्तक्षेप की मांग – हिंदू युवा मंच ने भारत सरकार से मांग की कि वह बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यकों की सुरक्षा को लेकर अंतरराष्ट्रीय मंचों पर ठोस और निर्णायक पहल करे। संगठन का कहना है कि बांग्लादेश में लगातार हो रही हिंसक घटनाएँ यह दर्शाती हैं कि वहां हिंदू समुदाय स्वयं को असुरक्षित महसूस कर रहा है। हिन्दू युवा मंच के कार्यकर्ताओं ने चेतावनी दी कि यदि बांग्लादेश में हिंदुओं की सुरक्षा सुनिश्चित नहीं की गई, तो यह आंदोलन और अधिक व्यापक एवं तीव्र रूप ले सकता है। उक्त प्रदर्शन में हिन्दू युवा मंच के प्रदेश संयोजक गोविंद राज नायडू, राजेश शर्मा (प्रदेश महामंत्री), श्री कुमार नायर (प्रदेश अध्यक्ष), अरुण सिंह, दिनेश मिश्रा, अरुण अग्रवाल, भीम जैन, आशुतोष तिवारी, हरि जगबेड़ा, दीपक राजपूत, बलवंत सिंह राजपूत, वीरेंद्र सिंह, राहुल जैन, ओमी पटेल, अमित पुरोहित, संजय सिंह सेंगर, रुद्र मिश्रा, यश गुप्ता, प्रिंस साहू, लिनेश ध्रुव, विशाल महानंद, भूषण साहू, अमिताभ वर्मा, कामेश, ललित, अमित, दल्लू, राम दास, राम देवांगन, यश वर्मा, मोहित यदु, नीरज साहू, खिलेश्वर, राजू यादव, कृष्णा चौहान, कमल रणदीवे, सुरेंद्र जैन, सावन श्रीवास्तव, रवि देशमुख, जय देवांगन, अजय ठाकुर, अमित सिंह, मनोज ठाकरे, राहुल सोनकर, आलोक खापर्डे, राजदीप कसेर, विमल राज पुरोहित, मनीष शर्मा, राज कुमार चेलक, गोपाल यादव, दीपक चंद्राकर, गजेंद्र साहू, संतोष मिश्रा, पंकज भारती, सुमित भारती, जयप्रकाश गंधर्व, विश्वमूर्ति तिवारी, अनूप सिंह, राहुल सिंह, हर्ष शर्मा, निखिल शर्मा, नीरज देवांगन, शिवांश वैष्णव, राज गुप्ता, निरंजन सिंह, रोशन सिंह, शिबू सोनी, बैद्यनाथ ठाकुर, रघुराज नायडू, अर्पित बरनवाल, सुमित निर्मलकर, विकी सिंह, प्रशांत यदु, राज देवकर, रॉकी मोहनानी, इशांत डहरवाल, अंकित दुबे, सुरेंद्र राजपूत, भावेश अग्रवाल, समर साहू, आयुष देशमुख, सोमेश दास, डीकेश साहू, विकास, बबलू, धर्मेंद्र वर्मा, बंटी उपरिकर, बंटी सिंह, गब्बर, ताम्रध्वज वर्मा, सालिक वर्मा, भूपेंद्र वर्मा, अजय वर्मा, कामेश वर्मा, दुर्गेश लोधी, डिगेश लोधी, उज्ज्वल साहू, तरुण साहू, पूनम साहू सहित अन्य सैकड़ों कार्यकर्ताओं उपस्थित रहे।

@kcgnews
Author: @kcgnews

Leave a Comment

विज्ञापन
लाइव क्रिकेट स्कोर
मतदान सर्वेक्षण
3
Default choosing

Did you like our plugin?