खैरागढ़। नगर पालिका खैरागढ़ के वार्ड क्रमांक 12 अमलीपारा में नाली निर्माण का काम इन दिनों भ्रष्टाचार की बू समेटे हुए है। विधायक प्रतिनिधि मनराखन देवांगन ने कहा ठेकेदार जो खुद नगर पालिका अध्यक्ष गिरजा चंद्राकर की भतीजा बताई जा रही है खुलेआम नियमों को ताक पर रखकर काम कर रही है। जानकारी के मुताबिक नाली निर्माण में आरसीसी का मानक पूरी तरह दरकिनार कर दिया गया है। जहाँ छड़ यू आकार की लगनी चाहिए वहाँ एल आकार की छड़ें लगाई गई हैं। इससे न केवल निर्माण की गुणवत्ता संदिग्ध है बल्कि छड़ की काला बाज़ारी की भी आशंका गहरा गई है। श्री देवांगन का आरोप है कि नाली का बेस तक तैयार नहीं किया गया वहीं छड़ की दूरी भी मानक 6-7 इंच के बजाय डेढ़ से दो फीट रखी गई है। वार्डवासियों ने पहले भी शिकायत की थी कि एक ओर घरों की तरफ दीवार न बनाकर आधा-अधूरा काम किया जा रहा है लेकिन नगर पालिका प्रशासन ने कोई ध्यान नहीं दिया। सबसे हैरानी की बात यह है कि यह काम नगर पालिका अध्यक्ष के घर के पीछे ही हो रहा है बावजूद इसके नियम-कायदों की ऐसी खुली धज्जियाँ उड़ाई जा रही हैं। जब इस मामले पर नप इंजीनियर शाहबाज खान से सवाल पूछा गया तो उन्होंने साफ कहा कि काम शुरू होने की जानकारी ही नहीं है। जबकि वार्ड में खुद नगर पालिका की जेसीबी और मजदूर काम करते देखे गए। ऐसे में इंजीनियर की अनभिज्ञता से मिलीभगत की बू साफ झलक रही है। वहीं सीएमओ कोमल ठाकुर से बात करने पर उन्होंने कहा जानकारी मिली है दिखवा लेते हैं उसके बाद ही कुछ बता पाऊँगा। इस तरह टालू जवाबों ने वार्डवासियों की शंका और गहरा दी है कि भ्रष्टाचार की इस गंगा में अधिकारी से लेकर ठेकेदार तक सब नहा रहे हैं। श्री देवांगन का कहना है कि भाजपा की सरकार में इस तरह के भ्रष्टाचार आम हो चले हैं। अब सवाल यह है कि जब काम अध्यक्ष के घर के पीछे ही घटिया स्तर पर हो रहा है तो नगर पालिका की चुप्पी क्या मौन सहमति मानी जाए। यह समस्त कार्य इंजीनियर शाहबाज खान की देखरेख में किया जाना है किंतु बातचीत करने पर उन्होंने कोई स्पष्ट जानकारी नहीं दी।
टीम के सदस्य



लेटेस्ट न्यूज़
भाजयुमो प्रदेश अध्यक्ष का धमधा नगर प्रथम आगमन पर एतिहासिक स्वागत
October 9, 2025
7:52 pm
तितुरडीह बस्ती में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पथ संचलन
October 1, 2025
12:19 pm
जन सेवा सेंटर में अवैध वसूली का आरोप, संचालक ने दी शिकायत
September 30, 2025
9:11 pm
मिशन संडे टीम ने भूपेश बघेल से की मुलाकात
September 30, 2025
1:09 pm

सोना चांदी की कीमत

अमलीपारा वार्ड में नाली निर्माण में भ्रष्टाचार की बू, जिम्मेदारों की चुप्पी से सवाल खड़े -मनराखन देवांगन

